Anti Ragging Cell

महाविद्यालय में माननीय सर्वोच्च न्यायालय, भारत एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों तथा UGC Regulation on Curbing the Menace of Ragging in Higher Education Institutions, 2009 के प्रावधानो के अनुरूप रैगिंग निवारण प्रकोष्ठ (Anti Ragging Cell- ARC) का गठन किया गया है। इस प्रकोष्ठ के मूल उद्देश्य  इस प्रकार हैं-  
(i) महाविद्यालय में रैगिंग निवारण हेतु जागरूकता उत्पन्न करना एवं सम्बन्धित कार्यक्रमो का आयोजन करना।
(ii) महाविद्यालय में रैगिंग से सम्बन्धित शिकायतों पर सुनवाई कर उचित निर्णय लेना।
(iii) महाविद्यालय में रैगिंग निवारण से सम्बन्धित निर्देष एवं नीतियाँ तैयार करना।
(iv) रैगिंग निवारण से सम्बन्धित नीतियों एवं निर्देषों के कार्यान्वयन हेतु दीर्घकालीन कार्य योजना तैयार करना।
(v) उपरोक्त से सम्बधित विश्वविद्यालय  अनुदान आयोग, नई दिल्ली व अन्य के दिशा-निर्देशों का प्रचार-प्रसार करना।
          रैगिंग निवारण प्रकोष्ठ (Anti Ragging Cell - ARC) की संरचना / संगठन निम्न है-

क्रमांक

नाम

पद

1

प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह

समन्वयक

2

डॉ. राजेश यादव

सदस्य

3

डॉ सीता मिश्रा

सदस्य

4

श्री श्याम लाल सिंह यादव

सदस्य

5

श्रीमती वंदना कुमारी

सदस्य

6

डॉ. योगेन्द्र तिवारी

सदस्य

⇒ Anti raging MINUTES OF MEETING 2022-23 Click Here to Download

⇒ बैठक की कार्यवृत्ति

⇒ Minutes Of Meeting 17.08.2018

⇒ Minutes of Meeting 20.08.2017

⇒ Women Power Angel 1

⇒ UGC-IEC-guidlines-for-councils-universities-and-colleges-for-curbing-the-menace-of-ragging

⇒ UGC_ragging_regulations