Medical Facilities

महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण के लिये महाविद्यालय में डॉ० मनीष राय, सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र, के नियंत्रण में दो प्राथमिक चिकित्सा बाक्स उपलब्ध हैं। महाविद्यालय हेतु डॉ० बृजेश गुप्ता, (बी०एच०एम०एस०) की देख-रेख में स्टॉफ एवं छात्र/छात्राओं को मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। अति गम्भीर स्थिति में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की चिकित्सा एम्बुलेंस 108 बुलाई जाती है।

             डॉ० मनीष राय              9369440001