Girls, Boys Common Room

महाविद्यालय में छात्रों एवं छात्राओं हेतु अलग-अलग कामन रूम की व्यवस्था की गयी है। कामन रूम के पास ही सटा हुआ शौचालय भी है। कामन रूम में दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्था है। छात्राओं के कामन रूम में छात्रों का प्रवेश वर्जित है। छात्राओं के कामन रूम में महिला परिचारिका श्रीमती विजयलक्ष्मी नियुक्त है।
छात्रा कामन रूम परिचारिका- श्रीमती विजयलक्ष्मी मो0 नं0- 7388809175