देय शुल्कों का विवरण
विश्वविद्यालय के वार्षिक एवं अन्य शुल्क देय होंगे| सभी शुल्क एक ही किस्त में देय होंगे | भूगोल,रक्षा अध्ययन एवं मनोविज्ञान पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रयोगशाला अवधान शुल्क के रूप में 50 रुपये अतिरिक्त देने होंगे| समय-समय पर विश्वविद्यालय द्वारा परिवर्तित किये जाने पर शुल्क की राशि परिवर्तित की जाती है| अनुसूचित जातिएवं जनजाति के छात्रों को भी पूर्ण शुल्क एक ही क़िस्त मे देय होगा| भूतपूर्व छात्रों को परीक्षा आवेदन पत्र अग्रसारित कराने के लिये विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित शुल्क देय होगा |