Hostel

महाविद्यालय के दूर-दराज के छात्र-छात्राओं के ठहरने हेतु निःशुल्क छात्रावास की व्यवस्था है। यह छात्रावास ‘ठा0 रघुराज सिंह छात्रावास’ के नाम से जाना जाता है। छात्र-छात्रायें छात्रावास के अधीक्षक को छात्रावास प्राप्त करने हेतु आवेदन दे सकते है।

छात्रावास अधीक्षक का विवरण निम्नवत है-

छात्रावास अधीक्षक का नाम

पद

सम्पर्क क्रमांक

डा0 अनिल तिवारी

सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान

9451596950

 

कला संकाय में भूगोल और रक्षा एवं स्त्रातेजिक अध्ययन के छात्र/ छात्राओं के लिये पर्यटन एवं बी०एड०प्रशिक्षणार्थियों के लिये देशाटन/शैक्षिक संगोष्ठी आवश्यक है| जिसका प्रबन्ध विषय से सम्बन्धित प्राध्यापक प्राचार्यकी अनुमति से छात्र/छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुये करेंगे क्योंकि यह उनके पाठ्यक्रम का एक भाग है |